मधुबनी: जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे, भा0प्र0से0 की अध्यक्षता में शुक्रवार को मध निषेध की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक, उत्पाद अधीक्षक ,पांचों अनुमंडल के एसडीओ एवम् एसडीओपी थे।
जिला पदाधिकारी ने सभी एसडीपीओ से उनके थाने के मध निषेध प्रतिवेदन लाने का निर्देश दिया था। जिला पदाधिकारी ने चौलाही /देसी शराब का अड्डा का पता लगाकर पकड़े गए शराब का विनास्टिकरण महीने के आखिर तक करने का सख्त निर्देश एसडीओ तथा एसडीपीओ को दिया है।विशेष रूप से लौकाही ,जयनगर ,झंझारपुर, आदि क्षेत्रों में मध निषेध एवम् स्थानीय थाना समन्वय स्थापित कर संयुक्त कारवाई करे।
- रिपोर्ट :-शादाब अख्तर