मधुबनी(बिहार):- जयनगर शहीद चौक पर मृतक के पीड़ित परिवारों ने राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार जयनगर इकाई के बैनर तले जयनगर, लदनियां, बासोपट्टी थाना प्रभारियों को निलंबित करने व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर एकदिवसीय धरना दिया।जयनगर आनंद पुर मुहल्ला निवासी दिनेश राम का पुत्र राजेश राम की हत्या को एक माह से ज्यादा हो गया ।आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नही हुई।कोरहिया निवासी मो० सौकत अली का पुत्र मो सद्दाम की भी हत्या11 माह पूर्व हुई थी।बासोपट्टी थाना अंतर्गत कलना गांव में लव कुमार पासवान की हत्या हुई थी ।वही लदनियां थाना अंतर्गत भुतहा गांव में ओपिंद्र सदाय की हत्या हुई थी।जिसमे जयनगर ,लदनियां समेत बासोपट्टी के थाना अध्यक्षो ने आरोपितों की गिरफ्तारी अभी तक नही किया ।जिसको लेकर राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार दरभंगा के प्रमंडल प्रभारी राम बाबु राम,राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार के जिला सचिव मृत्युंजय साह समेत राष्ट्रीय दलित न्याय आंदोलन के जिला अध्यक्ष मोहन राम ने कहा कि तीनों थाने की पुलिस दलित-महादलित परिवारों के साथ भेदभाव कर रही है।साथ ही फर्द बयान भी पीड़ित परिवारों से नही लेता है ,हत्या के केस का एवं कई सारे केस में धारा भी नही जोड़ता है।जबकि SC/ST एक्ट की भारत के राष्ट्रपति एवं सर्बोचय न्यायालय ने भी मंजूरी दे दिया है कि SC/ST एक्ट के तहत केस होते ही गिरफ्तारी करना है।तो ऐसे में थाना प्रभारियों ने आरोपितों की गिरफ्तारी क्यों नही किया।साथ ही सबो ने धरना कार्यक्रम के माध्यम से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर तीनो थाना के प्रभारियों को निलंबित करने की बात कही व फांसी की मांग किया।इस कार्यक्रम के मौके पर रेखा देवी,रानी देवी,सुकनी देवी समेत जयनगर एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
- रिपोर्टर- शादाब अख़्तर।