बिहार :- मधुबनी के बेनीपट्टी अंचल क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के भंगीडीह टोल में जेसीबी से खोदे गये एक गहरे गड्ढे के पानी में दो जुड़वां बहने समेत चार किशोरी बालिकाओं की डूबने से मौत हो गयी। मृतका की पहचान उमेश दास की दो जुड़वां पुत्री सुजीता कुमारी (15) और ज्योति कुमारी (15), दिनेश दास की पुत्री राखी कुमारी (14) और भोला पासवान की पुत्री कल्पना कुमारी (14) के रुप में की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों मृतका अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर एक खेत में जेसीबी मशीन से खोदे गये गड्ढे से मिट्टी खोदने गयी थी, जहां गड्ढे में पानी भरा था और मिट्टी खोदने के दौरान इन सभी का पांव फिसल जाने के दौरान सभी गहरे पानी में जा डूबीं। जिससे मौके पर ही चारों की मौत हो गयी। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहयोग से जाल के माध्यम से छानकर किशोरियों के शव को बाहर निकाला जा सका। वहीं सूचना मिलते ही सीओ प्रमोद कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतकों के परिजनों को आपदा राहत मद के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। उधर एक ही परिवार में दो जुड़वां सहित टोले में चार किशोरी बालिकाओं की मौत से गांव में मातम पसर गया।
रिपोर्ट – शादाब अख़्तर