बच्चे का अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ता को ग्रामीणों ने खदेड़ कर धर दबोचा – NewsKranti

बच्चे का अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ता को ग्रामीणों ने खदेड़ कर धर दबोचा

admin
By
admin
2 Min Read

मधुबनी :- ज़िला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कौआहा गांव के एक 6 वर्षीय बच्चे का अपहरण सुबह दस बजे करीब कर लिया गया। जिसके बाद घटना की सूचना विभिन्न लोगो के द्वारा सोशल मीडिया के जरिय वाइरल किया गया।

साथ ही स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी गयी। जिसके बाद ग्रामीण व पुलिस बच्चे की बरामदगी में लग गए। करीब 4 बजे बच्चे को ख़ौना गांव के ग्रामीणों ने बरामद कर लिया व आरोपी को भी दबोच लिया।अपहरणकर्ता बच्चे को ख़ौना के रास्ते ले जा रहा था।

लेकिन सोशल मीडिया में मामला वाइरल होने व लोगों को जानकारी हो जाने के कारण सभी लोग सचेत हो गए थे। और बच्चे को ढूंढने में लग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा अपने साथियों के साथ पुलिया पर खेल रहा था।

- Advertisement -

उसी समय अपहरणकर्ता आया और सभी बच्चों को लालच देकर साथ चलने को कहा। लेकिन तीन बच्चों ने जाने से मना कर दिया। लेकिन वहीं एक बच्चा करण अनजान व्यक्ति के साथ जाने को तैयार हो गया और उसके साथ चला गया।

जिसके बाद बाकी बच्चों ने घर जाकर इसकी सूचना परिवार के लोगो को दिया। सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आपको बता दे की बच्चे का ननिहाल ख़ौना गांव में है। जिसके कारण ग्रामीणों ने बच्चे को जब देखा तो पहचान गए।

ग्रामीणों की भीड़ देखकर आरोपी बच्चे को छोड़कर भागने लगा। जिसके बाद ग्रामीण अपहरणकर्ता को खदेड़ कर कमलावरपट्टी गांव में दबोच लिया। ग्रामीणों द्वारा बच्चे व अपहरणकर्ता को थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

इस बाबत थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बच्चे की बरामदगी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया था ग्रामीणों की मदद से मात्र पांच घण्टे के भीतर बच्चे को बरामद कर अपहरणकर्ता को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट – शादाब अख़्तर

Share This Article