मधुबनी :- जिले के 31 हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की होड़ में मधवापुर प्रखंड के पिरोखर पंचायत के वर्तमान मुखिया मंदाकिनी चौधरी अपनी दावेदारी पेश करने के लिए इन दिनों जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है।
इसी कड़ी में 31 हरियाणा विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश कर रही पिरोकर पंचायत के वर्तमान मुखिया मंदाकिनी चौधरी हरलाखी प्रखंड के हरिणे, सोहपुर समेत दर्जनों गांवों में अपने समर्थकों के साथ पहुँचकर जनता के लिए कार्य करने की ईच्छा जताते हुए जनता के समस्या को निष्पादन करने का भरोषा दिलाई।
उन्होंन कहा की विधानसभा के सभी गावों में जाकर लोगों का समस्याओं को समझेंगे ताकि जीत के बाद उनके समस्याओं को दूर कर सकूंगी।
मंदाकिनी ने कहा की जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता के तकलीफ़ों को सुन बहुत दुखी हो रही हो।
क्षेत्र में बहुत परेशानी सुनने को मिलती है। हजारों लोग आवास,राशन कार्ड, शौचालय, वृद्धा पेंसन समेत कई समस्याओं से जूझ रहे है।खासकर क्षेत्र के सड़कों की बदहाली देख सोच रही हूँ की कहाँ सो गये है।
यहाँ के जनप्रतिनिधि.उन्होंने कहा की सेवा का अवसर मिला तो इन सभी समस्याओं को पहले दूर करने का कोशिश करूंगी.मौके पर विकास कुमार चौधरी, राघवेन्द्र रमण,मो अजीम,मो अजीम शेख, मो कैसर, मो सोएब, अमातुल्ला,नईम, समीम, फकिर मोहम्मद,विक्की दुबे, राजा बाबू पासवान, विवेक मंडल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – शादाब अख़्तर