मधुबनी :- जिला के खजौली प्रखड अंतर्गत रसिदपुर पंचायत के फुल्लचन्या चौक पे लद्दाख के गलवान घाटी मे शहीद हुए सैनिकों को जन अधिकार पार्टी (लो) के द्वारा खजोली प्रखड अध्यक्ष तारा बाबू श्रधांजलि दी एवं चीनी राष्टपति के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका।
लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ कायरता पूर्ण हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर समाज सेवी ललन राय चंदन सिह आशु झा धिरज करण मंनिस मंडल चादअली मो, जाबिर मो, खालिद मो,हसेबुल रहमान ने दुख जताते हुए।
देर शाम को फुलचनिया चौक में चाइनीज सामानों का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया इसके बाद चौक पर सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देते हुए जाप के काज कार्रनी प्रखड अध्यक्ष ने कहा कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हम सब साथ खड़े हैं।
लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहादत की खबर अति-दुःखद व झकझोरने वाला है।
खासकर तब जब भारत सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद व तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अब अत्याधिक सतर्क व सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है।
रिपोर्ट – शादाब अख़्तर