पश्चिम बंगाल :- मतदान नजदीक आते ही बाराबनी विधायक विधान उपाधयाय अपने विधानसभा क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिये कई दिनों से निरन्तर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुच रहे है। लोगो की समस्याओं को सुन समाधान का आस्वासन दे रहे है।
इस क्रम में गुरुवार सुबह विधायक सालानपुर प्रखंड के एथोरा ग्रामपंचायत अंतर्गत अंगारिया और मोलापारा पहुचे। जहा ग्रामीणों की समस्याओ को सुन सभी को आस्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
विधायक विधान उपाधयाय ने कहा कि यह क्षेत्र में पेय जल और घर की समस्या हैं। मुझे इस विषय में आज पता चला है। में क्षेत्र के लोगो को आस्वस्त कराना चाहता हूं कि जल्द ही उनकी समस्या दूर कर दी जाएगी। इस दौरान बाराबनी ब्लॉक से माधव तिवारी और अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।