पश्चिम बंगाल :- मंगलवार शाम सालानपुर थाना के कल्यानेश्वरी फाड़ी के देंदुआ ईसीएल हॉस्पिटल के समीप पेड़ के नीचे कुछ अज्ञात युवक अंधेरे मैं बैठे थे।
इसी बीच कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने गुप्त सूचना के आधार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस को देख युवक भागने लगे इस दौरान पुलिस ने 3 युवकों को धर दबोचा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर छापे मारी की गई थी। जिसमे स्वपन दास, उत्तम दास, जुबेर अंसारी गिरफ्तार किया गया। सभी झारखण्ड के जामताड़ा के निवासी है। सभी के पास लूट कि वारदात को अंजाम देने वाली हथियार रस्सी, भूचाली, छर मिले है।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में बताया कि 3 युवकों को गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट भेज दिया गया। बाकी की तलाश जारी है। सभी गिरफ्तार युवक पहले भी चोरी जैसी घटना को अंजाम दे चुके है।