पश्चिम बंगाल(आसनसोल)- सालानपुर ब्लॉक के देंदुआ ग्रामपंचायत अंतर्गत जामीड़कुरी में रविवार तृणमूल कांग्रेस नेता बूढ़ा खान के नेतृत्व मैं और जिला कर्मादख्या एमडी अरमान, सालानपुर पंचायत सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, उप सभापति विद्युत मिश्रा के उपस्तिथि में गांव के लगभग 150 परिवारों ने सीपीएम और भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी का झण्डा उठा पार्टी मैं सामिल हुए।
एमडी अरमान ने कहा हमारी माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विकाश ही है, जो लोगों को हमसे जोड़ रहीं है।
वहीं बूढ़ा खान ने कहा कि यह क्षेत्र शुरू से ही सीपीएम का क्षेत्र रहा है। जबकि विगत चुनवा में तृणमूल कांग्रेस को यह से जीत भी मिली थी फिर भी उम्मीद से कम थी। इसलिए हमलोग के अथक प्रयासों से इस क्षेत्र की जनता ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर बिस्वास कर अपने क्षेत्र का विकाश और खुशहाली के लिए सभी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी मैं सामिल हुए है। क्यू की एकमात् तृणमूल कांग्रेस पार्टी ही विकाश के लिए कार्य करती है, बाकी सभी पार्टी धर्म और जाति पर राजनीति करती है।
देंदुआ ग्रामपंचायत प्रधान सिमुला मरांडी, उप प्रधान रंजन कुमार दत्ता, राजा खान, अचिंतो मलिक, मधु मल्लिक, गोविंदा मल्लिक, प्रोनाब नस्कर, आकाश नोनिया, राजेश चौहान, सूरज नोनिया, नरेश ठाकुर उपस्तिथि रहे।
- रिपोर्ट :-राहुल तिवारी