सूरत(गुजरात):- मंगलवार जो सूरत में एक शर्मनाक वाकया सामने आया। शहर के सीमावर्ती सारोली क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक की महिला कर्मचारी के साथ एक पुलिस कर्मी ने आपत्तिजनक रूप से मारपीट की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.घटना का वीडियो वायरल होते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर सूरत कलकेक्टर ओर पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश दिए है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि मंगलवार आधी रात और बुधवार तड़के ट्विटर पर #shamesuratpolice हैशटैग भारतभर में ट्रेंड करने लगा। देशभर से लोग इस घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना की न सिर्फ निंदा करने लगे, बल्कि वारदात में पुलिसकर्मी की संलिप्तता के कारण सूरत पुलिस को कोसने लगे।इस पूरी घटना के संबंध में प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार सारोली स्थित केनरा बैंक में एक पुलिसकर्मी संतोष बैंक की पासबुक को अपडेट कराने के काम से आता है। बैंक में प्रिंटर कथित रूप से खराब होने के कारण उसका यह काम नहीं हो पाता। लेकिन अपने पद का रुआब झाड़ते हुए संतोष महिला कर्मचारी का भी लिहाज न करते हुए बैंक के अधिकारियों के उपयोग के एरिया में स्लाइडिंग दरवाजे को जोर से खोलते हुए दाखिल होता है और वहां खड़ी महिला कर्मचारी को धक्का मारकर गिरा देता है। धक्का इतनी जोर से लगता है कि वह दूर जाकर गिर जाती है।घटना का वीडियो सोशियल मीडिया में वायरल होते ही फाइनांस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने टिवट कर पुलिस कमिश्नर ओर कलकेक्टर से जवाब मांगा है और कार्यवाही करने के लिए कहा है