पश्चिम बंगाल :- सालानपुर ईसीएल के विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा कोल इंडिया के निजीकरण और कोल ब्लॉक की नीलामी किए जाने के विरोध में तीन दिवसीय हड़ताल के घोषणा के बाद हड़ताल को सफल बनाने के लिए है।
सोमवार सुबह सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के बनजेमहारी कोलियरी में श्रमिक संगठनों ने मायकिंग कर पूरे क्षेत्र में बंद के विषय में श्रमको को जानकारी दी और टेमपलेट भी श्रमिको के बीच वितरित किया।
जिसमे ज्वाइंट एक्शन समिति के 5 सूत्री मांगों के साथ वाणिज्यिक खनन से होने वाले हानि संबंधी बात लिखी है।
सीएमएस(एआईटीयूसी) संगठन सचिव शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि श्रमिको को अपने हितों के लिए इस महाड़ताल को सफल बनाना है, और 5 श्रमिक संगठनों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है। सरकार को झुकना ही होगा।
श्रमिको के हित में है यह हड़ताल। कोल इंडिया का निजीकरण नहीं होने देंगे।
इस दौरान केंद्रीय समिति सदस्य राजेश सिंह, असीम नाग(एरिया एचएमएस सचिव), एस.एन श्रीवास्तव, विजय सिंह, प्रकाश पासवान उपस्तिथि रहे।
रिपोर्ट राहुल तिवारी