पश्चिम बंगाल :- बाराबनी ब्लॉक में ईस्टन कलफ़ील्ड्स लिमिटेड सालानपुर क्षेत्र के जामग्राम पंचायत अंतर्गत बेगुनिया कोलियरी में बारूद घर के समीप गुरुवार रात 9 बजे अचानक से जमीन धंस गयी और वहां खड़े दो डम्फर और चालक इसकी चपेट में आ गये।
पलक झपकते ही दोनों डम्पर भूमिगत हो गये। एक डम्पर के साथ एक कर्मचारी भी जमींदोज हो गया। लगभग 5 घंटे के मशक्कत के बाद घायल कर्मचारी निकाल लिए गया और दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सनद रहे कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(ईसीएल) के सालानपुर एरिया के बेगुनिया कोयला खदान को एक निजी संस्था एमपीएल को ठेके पर दिया गया है। गुरुवार शाम से हो रही तेज बारिश के बाद बेगुनिया कोलियरी के बारूद घर के समीप का जमीन का एक बड़ा हिस्सा धस गया।
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कुछ डम्पर वहां खड़े थे। उन्ही डम्पर में से दो सीधे जमीन में जा समाए। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरु किया गया और इसमें फसे एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जबकि घटना के समय एक डम्फर चालक कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। शुक्रवार तक जारी इस राहत और बचाव कार्य मे इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि इस हादसे में कोई और भी अंदर फसा है या नही।
इस घटना की वजह से पूरे इलाके में अफ़रा तफरी का माहौल है। आप को बता दे हादसे के जगह से कुछ फ़ीट की दूरी पर कार्यालय है, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर ईसीएल और डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइंस सेफ्टी के अधिकारी पहुंच चुके है और हादसे की जांच में जुटे हुए है।
रिपोर्ट राहुल तिवारी