Online व्यापार को मिली छूट के खिलाफ खुदरा व्यापारियों के समर्थन में उतरी कांग्रेस – NewsKranti

Online व्यापार को मिली छूट के खिलाफ खुदरा व्यापारियों के समर्थन में उतरी कांग्रेस

admin
By
admin
2 Min Read

लाॅकडाउन के दौरान व्यापारियों को छूट देने के केंद्र सरकार के दौहरे रवैये पर आज विपक्षी दल कांग्रेस ने जमकर प्रहार किया। आज एक आॅनलाइन प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री अजय माकन ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान सिर्फ आॅनलाइन व्यापार को छूट देने से खुदरा व्यापारियों के साथ धोखा है। माकन ने केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि इन्हें कर्मचारियों की सैलरी भी देनी है, बिजली बिल, किराया सहित अन्य जरूरी मासिक बिलों का भी भुगतान करना है। ऐसे में गृह मंत्रालय द्वारा सिर्फ आॅनलाइन कारोबार को छूट देने खुदरा व्यापारियों के साथ धोखे से कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में कृषि के बाद सबसे ज्यादा योगदान खुदरा कारोबार का है। खुदरा व्यापार देश में कुल 20 प्रतिशत आबादी को रोजगार प्रदान करता है। माकन ने आॅनलाइन व्यापार में लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी के अलावा अन्य सामान को बेचने पर रोक की मांग की।

गौरतलब है कि आॅनलाइन शाॅपिंग के दौरान भी कोरोना संक्रमण फैलने का भया बना रहता है। दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वाॅय द्वारा कोरोना संक्रमित होते हुए भी डिलीवरी जारी रखी थी, जिससे 72 परिवारों पर संक्रमित होने का खतरा मंडराने लगा है।

- Advertisement -
Share This Article