कोरोना के संकट के बीच देश में एक और संकट गहराता हुआ दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में महज 6 सप्ताह तक कोरोना की टेस्टिंग के लिए किटों का स्टाॅक बचा हुआ है। हालांकि इस बीच विभाग के सचिव लव अग्रवाल ने विश्वास जताते हुए कहा कि कोरोना टेस्टिंग के लिए उपलब्ध किटों की संख्या पर्याप्त है। अतिरिक्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अभी देश में कुल 2 लाख से भी ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।
गौरतलब है कि कोरोना के कारण देश में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार के पार पहुॅच गई है। जिसमें से 348 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से है। महाराष्ट्र में अकेले संक्रमण के मामले 2000 के पार जा चुके है।