बुलंदशहर: गिरफ्तार हुआ साधुओं का हत्यारा, भीम आर्मी से है कनेक्शन – NewsKranti

बुलंदशहर: गिरफ्तार हुआ साधुओं का हत्यारा, भीम आर्मी से है कनेक्शन

admin
By
admin
1 Min Read

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई दो साधुओं की हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि शहर के पगोना गांव स्थित शिव मंदिर में दो साधू रहते थे, इसी मंदिर मे दो दिन पहले एक नशेड़ी व्यक्ति ने इस साधुओं का चिमटा चोरी कर लिया था, जिसकी जानकारी होने पर साधुओं ने नशेड़ी को खूब खरी खोटी सुनाई। पुलिस के मुताबिक अपनी बेइज्जती से नाराज इस व्यक्ति ने आज मौका मिलने पर दोनो साधुओं की तलवार से विभत्स हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को घटनास्थल से कुछ दूरी पर अर्धनग्न हालत में गिरफ्तार किया था।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किये गये व्यक्ति मुरारी जाटव का भीम आर्मी से भी कनेक्शन बताया जा रहा है। भीम आर्मी रावण का एक दल है जो दलितों को सवर्णो के खिलाफ अफवाह फैला कर उन्हें गुमराह करने का काम करता है। फिलहाल घटनास्थल में शांति का माहौल है।

Share This Article