गृहमंत्रालय के आदेश के बाद कोरोना मरीजों में आयी रिकाॅर्ड उछाल

admin
By
admin
1 Min Read

24 अप्रैल की रात को गृहमंत्रालय द्वारा गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की खोलने की छूट देने के बाद देश मे कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। आदेश के दिन अर्थात 24 अप्रैल को देश में 24500 मरीज थे जोकि 26 अप्रैल को बढ़कर 27889 हो गये। एक दिन में बढ़े केस की बात करें तो आदेश देने के अगले ही दिन 25 अप्रैल को 1800 से ज्यादा मरीज एक दिन में सामने आये , जोकि एक दिन मे ंसामने आने वाले मरीजों की रिकाॅर्ड संख्या है।

फिलहाल देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 28215 है, जिसमें से 887 की मौत हो चुकी है जबकि 6685 मरीज इलाज द्वारा सही हो चुके है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र (8068 ) में है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान , तेलंगाना समेत कुल 9 राज्यों में संक्रमण का मामला 1000 के पार हो चुका है।

Share This Article