आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना संकट पर चर्चा की |जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी को देखते हुए लॉक डाउन की अवधि 3 मई के आगे भी बढ़ाई जा सकती है | जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ज्यादा है वहां और सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवाया जायेगा | चर्चा के दौरान क्षेत्रों को रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन में बांटा जायेगा |
जिन क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है और मरीज लगातार मिल रहे हैं उन क्षेत्रों को रेड जोन, जहाँ संक्रमण का खतरा व मरीजों की संख्या काबू में है वहां ऑरेंज जोन और जिन क्षेत्रों में स्थितियां सामान्य हैं और संक्रमण के मरीज नहीं हैं, उन जगहों को ग्रीन ज़ोन के अंतर्गत डाला जायेगा |
बैठक में प्रधानमंत्री ने राज्यों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सबके सम्मिलित प्रयासों से महामारी को काबू में कर पाना संभव हुआ है | चर्चा के दौरान उठे आर्थिक मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि देश के आर्थिक हालत ठीक हैं, इस पर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है |
बैठक में मेघालय मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन को कुछ छूट के साथ जारी रखने की अपील की | इसके अलावा दूसरी ओर दिल्ली व गुरुग्राम के ग्रीन ज़ोन में दुकाने खुलने का आदेश जारी कर दिया गया है | ज़रूरी सामानों के अलावा गैर ज़रूरी सामानों की दुकानें भी खोलने की मंजूरी दे दी गई है |