सीमावर्ती राज्य जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते एक सप्ताह में हुई 2 अलग अलग मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना ने कुल 4 आतंकियो को मार गिराया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूबे के शोपियां जिले में बुधवार को सेना को खूफिया जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ आतंकी शोपियां के मलहूरा इलाके में छिपे हुए है। इस खूफिया जानकारी के मुताबिक सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर खोजबीन का काम शुरू कर दिया। इसी दौरान आतंकियों ने सेना पर आधुनिक हथियारों से हमला कर दिया। जवाबी कार्यवाही करते हुए सेना ने मौके पर मौजूद दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।