मुठभेड़ के दौरान सेना ने मार गिराये 2 आतंकी

admin
By
admin
1 Min Read

बीते दिनो पुलिस अधिकारियों पर हमला कर फरार चल रहे हिजबुल के आतंकियों को आज मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी ने पूरे आॅपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सेना के संयुक्त सर्च आॅपरेशन के दौरान इनपुट मिला कि सौन्दर के पास कुछ आतंकी छिपे हुए है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए सेना ने तुरंत मोर्चा संभाला और पुलिस पर हमला करने वाले दोनों आतंकियों बशारत और आशिफ को मौत के घाट उतार दिया।

गौरतलब है कि 13 अप्रैल को राज्य के टेण्डर गांव में तैनात दो पुलिसकर्मी विशाल और पाशिद तैनात थे। इसी बीच घात लगा कर दोनों आतंकियो ने पुलिस पर हमला कर दिया और उनके हथियार लूटकर फरार हो गये थे। इस हमले में पशिद इकबाल की मौत हो गयी थी, जबकि विशाल गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

Share This Article