कोरोना महामारी के बीच देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सरकार प्रशिक्षण केंद्रो में फंसे जवानों को विशेष ट्रेन से सीमा पर भेजने की तैयारी कर रही है। यह जवान लाॅकडाउन से पहले बंगलौर, बेलगाम, सिकन्दराबाद और गोपालपुर में प्रशिक्षण के लिए आये थे, इसी दौरान लाॅकडाउन के कारण सार्वजनिक परिवहन बंद होने के कारण जवान प्रशिक्षण केंद्रों में फंस गये।
इन जवानों को सीमा तक ले जाने के लिए दो ट्रेने चलाइ जायेंगी। पहली ट्रेन शुक्रवार को बंगलौर से चलकर बेलगाम, सिकंदराबाद और अंबाला होते हुए देश की उत्तरी सीमा जम्मू कश्मीर में पहुॅचेगी। जबकी दूसरी ट्रेन अगले दिन बंगलौर से सिकंदराबाद, गोपालपुर, हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए गुवाहाटी पहुॅचेगी। इन ट्रेनों में सिर्फ वहीं सैनिक सफर कर पायेंगे जिनकी तैनाती सीमा पर होनी है और वे पूरी तरह स्वस्थ्य है।