देश में कोरोना धीरे धीरे भयावह रूप लेता जा रहा है। देश के पूर्वी भाग में स्थित मेघालय में भी मौत का मामला सामने आया है। मेघालय की पहली संक्रमित मरीज वरिष्ठ डाक्टर रेनथयांग ने आज एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुरक्षा के लिहाज से शिलाॅन्ग के बेथनी अस्पताल के आस पास के क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। वहीं मृतक डाॅक्टर के संपर्क में आये सभी लोगों की क्वारंटाइन किया जा रहा है। फिलहाल मेघालय में कोरोना के कुल 7 मामले है। जिसमें से 6 की पुष्टि आज हुई है। वहीं देश भर में यह आंकडा 12 हजार के करीब पहुॅच गया है। देशभर में मरने वालों की संख्या 405 हो गयी है।