वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे देश को आज फिर एक बार प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक ओर जहाँ लाॅकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। वहीं दूसरी ओर कोरोन से लड़ने के लिए देश वासियों से 7 वचन भी लिए।
पढ़िये देश को कोरोना से बचाने के लिए क्या है वचन
- अपने घर के बुर्जुगों का ख्याल रखें। जिन्हें पुरानी बिमारी हो उन पर विशेष ध्यान दें।
- लाॅक डाउन का सख्ती से पालन करें।
- घर के बने फेसमास्क का अनिवार्य उपयोग करें। अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करें। गर्म पानी व काढ़ा पियें।
- आरोग्य सेतु ऐप तुरन्त डाउनलोड करें।
- जितना संभव हो, गरीब परिवारों की देख – रेख करें।
- अपने कर्मचारियों के साथ संवेदना रखें।
- कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी जिलों में 20 अप्रैल तक स्क्रीनिंग के भी निर्देश दिये है। साथ ही ऐलान किया कि इस स्क्रीनिंग में जिन जिलों में नये केस नहीं मिलेगें वहीं पर 20 अप्रैल से लाॅकडाउन में सर्शत राहत दी जायेगी। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि दी गई छूट के बाद अगर एक भी केस सामने आया तो पुनः सारी छूट खत्म कर सख्ती बढ़ा दी जायेगी।