नयी दिल्ली: लंदन से सोमवार की रात दिल्ली आये पांच यात्री कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।सूत्रों ने बताया कि ये यात्री कल रात एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 162 से दिल्ली आये थे। अनिवार्य आरटीपीसीआर जाँच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है। इस उड़ान में 250 से अधिक यात्री थे।
ब्रिटेन में कोविड-19 के नये स्ट्रेन का संक्रमण फैलने के बाद सरकार ने वहाँ से आने वाली उड़ानों के देश में उतरने पर 31 दिसंबर तक के लिए अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है जो आज राज 11 बजकर 59 मिनट के बाद प्रभावी होगा। नागर विमानन महानिदेशालय ने सोमवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया था।
Also Read: कोरोना का कहर: दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में छह दिनों का लॉकडाउन
एयरलाइंस को अपने विमानों को हब तक लाने के लिए आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक का समय दिया गया था। इन उड़ानों में आने वाले सभी यात्रियों के लिए देश आते ही हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जाँच अनिवार्य किया गया था। एयर इंडिया की सोमवार रात आई उड़ान में पाँच यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाये गये जबकि शेष की रिपोर्ट निगेटिव आई है।