राइटिंग ऑफ’ और ‘वेविंग ऑफ’ शब्दों के फेर की गलत व्याख्या कर देश को गुमराह कर रही कांग्रेस पर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जमकर पलटवार किया। पत्रकारवार्ता में जावडेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना के अधिकार के तहत एक सूचना का आधार लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार ने फंसे हुए कर्ज की 62 हजार करोड़ रुपये की राशि को माफ कर दिया है।
जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी क्या इस फर्क को नहीं समझते हैं कि बैंक के खातों में किसी ऋण को ‘राइटिंग ऑफ’ करने का मतलब ‘वेविंग ऑफ”’ यानी माफ करना नहीं होता है। उन्होंने कहा कि किसी फंसे हुए कर्ज़ को राइट ऑफ का मतलब माफ करना नहीं होता है। कर्जदारों के विरुद्ध वसूली की कार्रवाई बंद नहीं की गयी है। लेकिन राहुल दो साल से ऐसा भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस जिस विजय माल्या और निरव मोदी के बैंक लोन को माफ कर देने की झूठी खबरें फैला रहे है, उन सभी को लोन कांग्रेस के शासनकाल में ही दिया गया था। जावडेकर ने ऋृण वसूली का भरोसा दिलाते हुए कहा कि भगोड़े नीरव मोदी को जेल में डालकर उसकी संपत्ति को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी भगोड़ों से पूरी रकम वसूल की जायेगी।