चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच आयी सोने में चमक – NewsKranti

चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच आयी सोने में चमक

admin
By
admin
1 Min Read

कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देश में लगाये गये 1 दिनों के लाॅकडाउन ने एक ओर जहाँ देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। तो वहीं दूसरी ओर सोने की चमक को बढ़ा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि अगर लाॅकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होता है तो सोने का स्तर 46000 रुपये के रिकार्ड स्तर को पार सकता है। बीते कई सप्ताह से सोना भारतीय बाजार में अपने ही बनाये रिकाॅर्ड को तोड़ने में लगा हुआ है। लाॅकडाउन लगने से पहले सोना 45 हजार से ऊपर के भाव से बाजार में बिक चुका है।

Share This Article