छोटे परदे की मशहूर कलाकार रशिका सिंह जल्द ही अपने फैंस के लिए नई सौगात लेकर आ रही है. रशिका निर्देशक राहुल खान की अगली फिल्म “बेटी हिन्दुस्तान की” में नज़र आएँगी।
इसकी जानकारी रशिका ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खुद दी और फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ किया। जिसने फैंस के बीच उत्सुकता को बढ़ा दिया है.
इससे पहले रशिका सीरियल “ये उन दिनों की बात है” में रणदीप राय के साथ नज़र आई थीं. रशिका की नई फिल्म की शूटिंग जल्द ही दिल्ली में शुरू होने वाली है. इस फिल्म में वो एक्टर मनोज बख्शी के साथ लीड रोल में नज़र आएंगीं. “बेटी हिंदुस्तान की” फिल्म निर्देशक राहुल खान के निर्देशन में बनेगी.
इस फिल्म का सह निर्देशन बबलू बघेल, लेखन इसरार सबारी ने किया है. फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर दामिनी जोशी व सह निर्माता स्टार टैलेंट मीडिया एकडेमी है.
रशिका इससे पहले हॉरर फिल्म “किआरा” में भी मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. अपनी आने वाली फिल्म में रशिका दर्शकों के सामने बिलकुल नए अवतार में नज़र आयेगीं। “बेटी हिंदुस्तान की” फिल्म सभी मुख्य OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon fire stick, Airtel Xtream, Hungama, Mi Tv, Tata Sky Binge पर देखी जा सकेगी। गौरतलब है कि कोरोना संकट के इस दौर में OTT दर्शकों की बड़ी पसंद बनकर उभर रहा है.