वैश्विक कोरोना संकटकाल के बीच फिर से एकबार जिंदगी अपने रंग में वापस आती दिख रही है। एक ओर जहाँ लगभग सभी देश लॉकडाउन में छूट बढ़ाते जा रहे है, वहीं दूसरी ओर बंद पड़े खेल टूनामेंट व लीग फिर से शुरू होने जा रहे है। इस क्रम में आज दक्षिणी यूरोपीय देश पुर्तगाल ने अपनी शीर्ष फुटबॉल लीग 4 जून से शुरू करने का एलान किया है। इस दौरान सभी मैच में स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा।
गौरतलब है कि पुर्तगाल की यह शीर्ष फुटबॉल के लिए प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने खाली स्टेडियम में मैच कराने की अनुमति दी है। इसके साथ ही लीग में भाग लेने वाले सभी क्लबों और खिलाड़ियों को मैच से पहले कोरोना जाँच से गुजरना होगा। फिलहाल पुर्तगाल में कोरोना के 28132 मामले है, जिसमें से 1175 लोगों की मौत हो चुकी है।