लाॅकडाउन के दौर से गुजरी रहे विश्व में अर्थव्यवस्था के बाद सबसे ज्यादा असर खेलों पर पड़ा है। कोरोना के कारण जापान में होने वाले ओलम्पिक खेल 1 साल के लिए टाल दिये गये है। वहीं भारत में होने वाले आईपीएल के भी खटाई में पड़ने के आसार दिख रहे है। 15 अप्रैल से देश में लागू हो रहे लाॅकडाउन-2 के कारण अब देश में 3 मई तक किसी भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव नहीं है।
गौरतलब है कि भारत में आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था। लेकिन पहले लाॅकडाउन के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। अब लाॅकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है। ऐसे में अब अगर 3 मई के बाद लाॅकडाउन खुल भी जाता है तो भारत में जून से सितंबर तक मानसून के कारण आईपीएल का आयोजन संभव नहीं हो सकेगा।
देश में मानसून के खत्म होने के साथ ही 18 अक्टूबर से टी-20 विश्वकप भी शुरू होना है। ऐसे में इस साल आईपीएल का आयोजन संभव होते नहीं दिख रहा। हालांकि इस पर बीसीसीआई ने अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है।