24 घण्टे सेवा कर रहे है श्याम सेवा संस्थान के सेवादार – NewsKranti

24 घण्टे सेवा कर रहे है श्याम सेवा संस्थान के सेवादार

admin
By
admin
2 Min Read

बूंदी..|| जरूरतमंद, असहायों की सेवा करना ही पूण्य का कार्य है, इस जज्बे में कोई छोटा बड़ा नही होता, जज्बे में सिर्फ इंसानियत ही झलकती है, ऐसे ही सराहनीय कार्य करवर कस्बे में श्याम सेवा संस्थान के सेवादार कर रहे है, सेवादार 22 मार्च को लॉक डाउन लगने से बेरोजगार ,असहायों , जरूरमन्दों को भोजन,अल्पाहार करवा रहे है,

वही कोराना योद्धाओ पुलिस ,बिजली, मेडिकल, बैंक, वाटरवर्क्स,अस्पताल के कार्मिको को अल्पाहार, चाय नाश्ता उपलब्ध करा रहे है, सेवादार पैदल बाहरी मजदूरों से आग्रह कर उनकी खाने पीने व अन्य समूची व्यवस्था करते है, इस संस्थान में राजैनतिक पदाधिकारी,अधिकारी, कार्मिक, समाजसेवी, युवा, व्यवसायी सब लोग जुड़े हुये है, सेल्फी, दिखावे से दूर रहकर सभी वर्ग, समुदाय के लोग प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सेवा दे रहे है, इनकी सेवा की भावना मानवता, सद्भाव की अनूठी मिसाल है, एक दर्जन सेवादार रोजाना अपने हाथों से अलग अलग मीनू में भोजन के पैकेट तैयार कर उन्हें जरूरतमंद, असहायों, लॉक डाउन में बेरोजगार हुये लोगो के लिये पहुचाते है, संस्थान द्वारा पुलिसकर्मियों, अस्पताल स्टाफ, तथा कोराना के बचाव में सेवा दे रहे अन्य कार्मिको के लिये विशेष मास्क , किट तैयार कराकर भेट किये है,

वही कस्बे , करीबी गांवो में शोशल मीडिया के माध्यम से बेजुबान पक्षियों के लिये परिण्डे बांधने, उनकी देखरेख करने का अभियान चला रखा है, संस्था के सेवादारो ने बताया कि
सच्ची नर सेवा ही ईश्वर सेवा है, हर वर्ग का व्यक्ति इसमे जुड़ा है, यह दानदाताओ, सबके सहयोग से चल रही है, खीर हलवा,पूड़ी, रोटी सब्जी अलग अलग मीनू में रोजाना 30- 40 पेकेट खाना उपलब्ध कराया जा रहा है, संस्था के अध्यक्ष यशपाल मीणा, मुकेश जिंदल, लाल चन्द चन्देल,अशोक नागर, विशाल जैन , शैलू जांगिड़,लक्की नामा, अभय , जय प्रकाश सनाढ्य, उत्तम जैन, गोलू दीक्षित,रवि शर्मा, चेतन जैन, ललित, शकील, आदि अपनी सेवाएं दे रहे है,

- Advertisement -

राकेश नामा

Share This Article