जोधपुर : राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पुखराज दिवराया के नेतृत्व में भारतरत्न डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की 14 अप्रैल को 129 वी जयन्ती के घरो में रहकर ही मनाई जाएगी, दिवराया ने बताया कि कोरोनो महामारी की वजह से लॉक डाउन का पालन करते हुए जयन्ती सार्वजनिक रूप से नही मना करके एक नई पहल करते हुए बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे भाग लेने वाले प्रतिभागी बाबा साहेब के विचारों पर एक लेख तथा बाबा साहब की हस्तनिर्मित चित्र की फ़ोटो खींच कर मेल या व्हाट्सअप के माध्यम से आयोजको को भेज सकते है।इसके अंतर्गत जोधपुर जिले के सभी जगह के प्रतिभागी भाग ले सकते है तथा जिसका परिणाम ऑनलाइन ही 16 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा,जितने वाले प्रथम तीन विजेताओं को लॉक डाउन के बाद में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा उनके विचारों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।आयोजन समिति में अंकित गहलोत प्रदेश महासचिव nsui, शक्तिराज गुणपाल,अशोक मेहरा, हुकमाराम मेघवाल (सरपँच),सूरजपाल सिंह सोलंकी,दिनेश बिश्नोई,भरत जाजड़ा,फरीद खान,विनोद भाटी,अभिमन्यु चौधरी,मनीष कछवाहा, किशन चौधरी,राजेंद्र कटारिया,जितेंद्र कड़ेला,दिनेश लवा,मुकेश चौधरी, गिरधर मेघवाल,अभिषेक मेहरा,मुकेश दैया, सुनील निर्मल इत्यादि प्रमुख लोग सोशल मीडिया पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार कर रहे है।
नरेश कुमार परिहार