शिक्षक नेता चावण्ड सिंह इंदा दे रहे है कोरोना योद्धा के रूप में सराहनीय सेवाएं

admin
By
admin
1 Min Read

जोधपुर, शेरगढ़ । सेखाला ब्लॉक के राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष चावण्ड सिंह इंदा लाकडाउन के प्रारंभ से अपने कार्य में कर्तव्य परायणता के साथ लगे हुए हैं। बिना अवकाश लिए लगातार दो माह से कोरोना वारियर्स के रूप में इस कोरोना वायरस की महामारी में अपना पूर्ण समय दे रहे हैं।तीन ग्राम पंचायतों में सुपरवाइजर के दायित्व के साथ-साथ सेखाला तहसील कार्य में उपस्थिति देते हुए लगातार अधिकारियों के सानिध्य में प्रत्येक ग्राम पंचायत में वैलनेस सेंटर पर लगभग सभी पर शिक्षकों से रूबरू होते हुए कोरोना बचाव के बारे में जानकारी दी।पंचायतों में वारियर्स रूप में सम्मान भी किया गया। मानव सेवा के साथ-साथ पक्षियों से प्रेम बनाए रखें, पक्षियों के लिए दर्जनों परिंडे लगाए।मृदुभाषी मिलनसार इंदा शिक्षक,शिक्षार्थी,हितेषी मानव सेवा के परोपकारी कार्यों में लगे हुए हैं,इंदा को ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक कई बार सम्मानित किया जा चुका है। अपने निजी खर्चे से मास्क तैयार करवाकर इंदा ने वितरित किए एवं प्रवासियों को कई भोजन भी करवाया।

राजेंद्र सिंह राठौड़

Share This Article