जोधपुर, शेरगढ़, ।भारतीय फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तेना में रीजनल हेड संदीप शारदा व जिला समन्वयक राम किशोर यादव के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संस्था की ओर से इस पर जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में भारती फाउंडेशन जोधपुर व पाली जिले की 28 स्कूलों के बच्चों ने घर बैठे।
इस प्रतियोगिता में भाग लिया।वही तेना स्कूल के संस्था प्रधान शेराराम सुथार ने बताया कि कानासर क्लस्टर के अंतर्गत तेना,देवराजगढ़,कानासर, जुडिया,हरिनगर व लोडता स्कूल से पोस्टर प्रतियोगिता सभी कक्षाओं के लिए व निबन्ध लेखन कक्षा 5 से 8 तक विद्यार्थियों ने भाग लिया व इन दोनो प्रतियोगिताओ में लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया व अपने समुदाव को जागरूक करने के लिए अपने विचार प्रकट किये। विद्यालयो के सभी शिक्षको ने भी ऑनलाइन रूप से संदेश भेज कर के लोगो को जगरूक किया।विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर व निबन्ध लिख कर अपने अध्यापकों के साथ व्हाटसअप पर साझा किये।विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से तंबाकू से होने वाली हानि से लोगों को अवगत कराया।क्षेत्रीय समन्वयक मनीकुमार स्वामी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और क्लस्टर स्तर पर टॉप 3 पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा, भावना और दिनेश व निबन्ध प्रतियोगिता में पिंकू कुमारी, ज्योति और रेखा का चयन किया।
राजेंद्र सिंह राठौड़