पुलिस मित्र दिन रात लोगों की कर रहे हैं सहायता – NewsKranti

पुलिस मित्र दिन रात लोगों की कर रहे हैं सहायता

admin
By
admin
1 Min Read

जोधपुर ।। पुलिसकर्मियों के साथ साथ हमारे युवा पुलिस मित्र जोधपुर के दिनेश टाक जो एक अप्रैल से राशन सामग्री वितरण में, मास्क निशुल्क वितरण किए महिलाओं व लोगों को घर जाकर दवाईयां वितरण, घटांघर , नई सड़क सहित आसपास के मोहल्ले में सैनेटाईजर करना, ई मित्र पर लोगों को लाईन में खड़ा करना आदि कार्य में मदद कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सेवा में जुटे पुलिस मित्रों की भी लोग प्रसंशा कर रहे हैं।

राजेन्द्र राठौड़

Share This Article