_बूंदी जिले मे साेहार्द भाईचारे वह खुशीया का त्याैहार ईद उल फितर बडी संजीदगी से मनाया.मुस्लिम समाज द्वारा लाेकडाउन की पालना करते हुए ईद का त्याेहार सादगी से मनाया.मुस्लीम समुदाय ने सवैया पर नियाज लगाकर कर घर पर ही ईद की नमाज अदा की.ईद पर बाजाराे मे भी खरीददारी देखने काे नही मिली.ईद पर बच्चाे काे मिलने वाली ईदी मिलने पर खुश थे.
मुस्लिम समुदाय द्वारा देश मे अमन भाईचारा वह उन्नती के लिये दुआ की गई. वही जामा मस्जिद इंदरगढ़ ,करवर सहित सभी मस्जिदों को राेशनी से सजाया गया, लॉक डाउन व शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ईदगाह में महज पांच व्यक्तियों ने नमाज अदा कर औपचारिकता का निर्वाह किया वही डॉक्टर शरीफ हनीफी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष फरीद मंसूरी ने ईद की मुबारक बाद दी
राकेश नामा