जोधपुर, शेरगढ़ ।।कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में ओम प्रकाश तंवर डेरिया अब तक कुल 2100 माक्स बनाकर पुलिस लाइन आर आई ऑफिस पुलिस कंट्रोल रूम यातायात पुलिस व कच्ची बस्तियों में जाकर निशुल्क वितरण किए।
ओमप्रकाश तंवर इस महामारी में दोहरा कर्तव्य निभा रहे हैं।शाम के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होमगार्ड कि ड्यूटी करते हैं व दिन में परिवार के साथ में सिलाई करके निशुल्क मास्क बनाकर वितरण करते हैं।
राजेंद्र सिंह राठौड़