होमगार्ड ड्यूटी करके दिन में मास्क बनाकर कर रहे निशुल्क

admin
By
admin
1 Min Read

जोधपुर, शेरगढ़ ।।कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में ओम प्रकाश तंवर डेरिया अब तक कुल 2100 माक्स बनाकर पुलिस लाइन आर आई ऑफिस पुलिस कंट्रोल रूम यातायात पुलिस व कच्ची बस्तियों में जाकर निशुल्क वितरण किए।

ओमप्रकाश तंवर इस महामारी में दोहरा कर्तव्य निभा रहे हैं‌।शाम के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होमगार्ड कि ड्यूटी करते हैं व दिन में परिवार के साथ में सिलाई करके निशुल्क मास्क बनाकर वितरण करते हैं।

राजेंद्र सिंह राठौड़

Share This Article