जोधपुर, शेरगढ़।। भारतीय फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तेना में रीजनल हेड संदीप शारदा, जिला समन्वयक राम किशोर यादव, क्षेत्रीय समन्वयक मनीकुमार स्वामी के निर्देशन में 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर भारती फाउंडेशन की ओर से पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में भारती फाउंडेशन ज जोधपुर व पाली जिले की 28 स्कूलों के बच्चों ने घर बैठे ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया।वही तेना स्कूल के संस्थाप्रधान शेराराम ने बताया कि कानासर कलस्टर के अंतर्गत तेना,देवराजगढ़,कानासर, जुडिया,हरिनगर व लोडता स्कूल से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में क्लास 1 से 4 व क्विज़ प्रतियोगिता में कक्षा पांच से आठ तक के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से जैव विविधता को बनाए रखने का संदेश दिया।इस प्रतियोगिता के अलावा सीएसआइआर प्रतियोगिता,स्लोगन राइटिंग, ब्रैंफ़ीड पिकासो कांटेस्ट आदि प्रतियोगिताओ में भाग लिया।
राजेंद्र सिंह राठौड़