जोधपुर।। शेरगढ़ कोरोना महामारी की जंग को मात देने के लिए दिन-रात एक कर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी निभाने वाले योद्धाओं का माला पहनाकर धीरपुरा मे सम्मान किया गया।धीरपुरा कोर कमेटी के अध्यक्ष पीईईओ डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौड़,ग्राम विकास अधिकारी नेमाराम सुथार,कनिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह राठौड़ का धीरपुरा ग्राम पंचायत मे मंगलवार को माला पहनाकर स्वागत किया गया।पीईईओ डॉ.लक्ष्मण सिंह राठौड़ के निर्देशन मे कमेटी के सदस्यो द्वारा बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रवासी मजदूरों पर निगरानी रखते हुए उन्हें शपथ पत्र व पडोसियों की निगरानी के आधार पर होम क्वारेंटाइन कर रहे हैं।
ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने पर धीरपुरा ग्राम पंचायत की तरफ से इन कोरोना योद्धाओं का माला पहनाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत धीरपुरा के सरपंंच गोविंद राम यादव,उप सरपंच गोपाल सिंह भाटी,वार्ड पंच पदम सिंह,सवाईसिह,बुलिदान सिंह, पत्रकार अमर यादव ,पंचायत सहायक गोपाल सिंह,राजू सिंह,सालम सिंह,डूंगर सिंह,गिरधर सिंह,जगमाल सिंह मौजूद रहे।
राजेंद्र सिंह राठौड़