डीग(राजस्थान):- डीग उप खंड में 7 जने कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें एक जना डीग कस्बे के धोनी मोड निवासी हैं जबकि 4 जने गांव वहज के और 2 लोग गांव सामई के रहने वाले है।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार इन सभी 7 जनो को इलाज के लिए एंबुलेंस से भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है। जबकि इनके संपर्क में आए 19 जनों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। एक दिन में डीग उपखंड मैं 7 कोरोना पॉजिटिव केस निकलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन इस सबके बावजूद इस संबंध में प्रशासन और पुलिस द्वारा बढ़ती जा रही उदासीनता के चलते समूचे उप खंड में सभी स्थानों पर लोग बिना माक्स पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।