विद्युत बिलों की बढ़ती दरों से गरीब जनता को बचाए सरकार – NewsKranti

विद्युत बिलों की बढ़ती दरों से गरीब जनता को बचाए सरकार

admin
By
admin
3 Min Read

राजस्थान :- पाली विद्युत बिलों की बढ़ती दरों के कारण जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के प्रति सरकार का सबसे बड़ा अत्याचार हुआ/डिस्कॉम विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बिलों की राशि मनमर्जी से वसूल करने को लेकर ग्रामीण काफी चिंतित नजर आ रहे /वर्तमान समय में कोविड-19 की भयंकर महामारी संपूर्ण भारतवर्ष में चल रही /ऐसी स्थिति में लोगों के पास पर्याप्त रूप से खाने पीने की व्यापक व्यवस्था भी नहीं/जोधपुर विधुत वितरण द्वारा लोगों से अपने मनमर्जी विद्युत बिलों का भुगतान करने के लिए बिल जारी किए/ग्रामीण क्षेत्रों के बिलों में स्थाई शुल्क विद्युत शुल्क वर्तमान उपयोग पर अनु दे जमा कोड निगम राशि दुगनी दुगनी वसूली की जा रही /जबकि पूर्व में जारी मार्च-अप्रैल के दिलों में यह राशि वसूली की जा चुकी /कोराना काल के दौरान संपूर्ण आम जनता परेशान नजर आ रहे और जिसके चलते हर आम नागरिक पर मानसिकता का तनाव नजर आ रहा /विश्वव्यापी महामारी के चलते प्रवासी राज्यों में मजदूरी व व्यवसाय करने वाले सभी वर्तमान समय में भी रोजगार की स्थिति में अपना परिवार का भरण-पोषण करना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा /ऐसी स्थिति में राजस्थान सरकार एक बार गरीब जनता की आवाज को सुने और भेजे गए विद्युत बिलों में कुछ राहत प्रदान की घोषणा करें/पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान सरकार द्वारा कई बार घोषणापत्र में विद्युत बिल माफ करने को लेकर घोषणा की थी/लेकिन विद्युत बिल माफ करने की बात काफी दूर और आम जनता पर विद्युत बिलों का भुगतान करना बड़ा पहाड़ खड़ा किया/फिर रोजगार की स्थिति में एकमात्र सहारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना लेकिन इस योजना के माध्यम से आम नागरिक अपना परिवार भी मुश्किल से चला पा रहा/ऐसी स्थिति में बढ़ती दरों के विद्युत बिलों को भरना काफी मुश्किल नजर आ रहा /ग्रामीण क्षेत्रों की संपूर्ण जनता आज राजस्थान सरकार के प्रति भारी नाराजगी जताई और बताया गया कि विश्वव्यापी महामारी के चलते लॉकडाउन के नियमों का पालन करना हमारे लिए और देश के लिए जनहित में सर्वोपरि माना जाता है/लेकिन इस भयंकर संकट काल की स्थिति में तो हमें बचाए/बेरोजगार की स्थिति में विद्युत बिलों को भरना काफी मुश्किल लग रहा /ग्रामीण क्षेत्रों की संपूर्ण जनता ने एक बार फिर राजस्थान सरकार से विद्युत बिलों के बारे में बड़ी घोषणा इंतजार हैं/और एक बार जिले में लघु किसान मध्यम वर्ग के परिवार एवं गरीब वर्ग के परिवार की और देखें और जुलाई माह में भेजे गए बिलों को माफ किया जाए या भेजे गए विद्युत बिलों में संशोधित करके कुछ राहत की घोषणा करें जिससे आम जनता विश्वव्यापी महामारी के चलते थोड़ी राहत मिले।

  • रिपोर्ट :- नेनाराम सिरवी
Share This Article