मुख्यमंत्री गहलोत के बड़े भाई के घर ED ने मारा छापा – NewsKranti

मुख्यमंत्री गहलोत के बड़े भाई के घर ED ने मारा छापा

admin
By
admin
1 Min Read

जोधपुर (राजस्थान):- राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर ED की टीम ने छापा मारा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ईडी की टीम ने पीपीई कित पहनकर अशोक गहलोत के बड़े भाई के घर छापामारी की। ईडी की टीम वहां दस्तावेजों की जांच में जुटी है. टीम सुबह करीब 11 बजे अग्रसेन गहलोत के मंडोर थाने के पीछे नौ मील स्थित घर पर पहुंची. इससे कुछ दिन पहले ही में ईडी ने प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेताओं के घर पर भी छापे मारे थे.

मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी शुरू की है. छापेमारी की यह कार्यवाही फर्टिलाइजर स्कैम मामले को लेकर की जा रही है. इसके तहत राजस्थान समेत गुजरात, पश्चिम बंगाल और मुम्बई में भी ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है. सीएम गहलोत के करीबी जोधपुर संभाग के कद्दावर नेता कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है.

Share This Article