रायला(अजमेर) :- भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 79 के पास लांबिया कला टोल टैक्स के पास लांबिया स्टेशन जाने के रोड के नीचे शनिवार सुबह एक युवक की खाई में मिली मानसिक रूप से विक्षिप्ति बताया जा रहा है रायला थाना अधिकारी गजराज चौधरी ने बताया कि युवक की मौत ठंड से होने से पुलिस ने आशंका जताई रही है। लांबिया स्टेशन जाने वाले रास्ते रोड पर सड़क किनारे खाई मैं लोगों ने एक युवक की लाश पड़ी देखकर पुलिस को सूचना की रायला पुलिस मौके पर पहुंची और देखा भीड़ इकट्ठी हो गई वहां एक लाश पड़ी हुई थी|
पुलिस ने मृतक शंकर पुत्र टीका लुहार तमिलनाडु चेन्नई के 42 वर्ष उम्र उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान हुई रायला पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछा और ग्रामीणों ने बताया कि यह युवक चार-पांच दिन से यही घूम रहा है और इसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई ऐसे निशान नहीं है ऐसे में उसे सर्दी ठंड के कारण उसकी हुई मौत मौत की आशंका जताई जा रही है रायला पुलिस ने शव को रायला मोचड़ीमें लगा रखा गया है परिजनों आने के बाद में पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उनके परिजनों को सूचना कर दी गई है पिछले दो-तीन दिनों से भीलवाड़ा जिले में ज्यादा ही सर्दी से पढ़ रही है|