रुपईडीहा(बहराईच):-: कोविट 19 महामारी को लेकर भारत नेपाल सीमा शील हैं। दोनों देश की सुरक्षा के लिए एसएसबी, व नेपाल की ओर से सीमा सुरक्षा मे तैनात एपीएफ दोनों सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से प्रतिदिन लाखो रूपयो की तस्करी का सामान का वारा न्यारा है रहा हैं। लेकिन उच्चधिकारियों के शिकायत पर रूपईडीहा पुलिस ने चर्चित तस्करो के सहयोग से माहवारी सुविधा शुल्क प्राप्त करने के बाद भी पुलिया अपनी पीठ थपथपाने के लिए जो सुविधा शुल्क नही देते हैं उन्हें पकड़ रही है। इसी क्रम मे रूपईडीहा पुलिस नेे नेपाल से तस्करी कर खैरहनिया जंगल के रास्ते भारत लायी जा रही प्रतिबंधित नेपाली 18 बोरा मेघा श्री गुटखा के साथ साथ 04 बाइक,एक कार, 08 मोबाइल सेट व एक लाख 81हजार, 950 रुपयो के साथ 09, तस्करो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति जो कि नेपाल से बिना कष्टम शुल्क अदा किये हुए प्रतिवन्धित मेघा श्री को नेपालगंज से खैरहनिया जंगल की तरफ से भारत में लाने वाले है इसी सूचना पर एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस की एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान खैरहनिया जंगल के पास भेजा पुलिस टीम उस स्थान के पास पहुच कर पेडो की आड लेकर आने जाने वाले का इन्तजार करने लगी कुछ देर बाद 09 तस्कर मोटर साइकिलो व कार से आते दिखाई दिय। जिसे पुलिस बल द्वारा एक बारगी रोककर घेरकर समय करीब 09.30 बजे पकड़ लिया गया। तस्करो के पास से एक चार पहिया कार पर लदे कुल 18 बोरी नेपाली प्रतिवन्धित मेघा श्री गुटखा बरामद हुआ तथा वाहनो के जब कागजात दिखाने को कहा गया तो यह तस्कर कागजात नही दिखा सके। तथा जामा तलाशी से तस्करी कर अर्जित कुल धनराशि
(1,81,950) एक लाख इक्यासी हजार नौ सौ पचास रुपया, चार मोटर साईकिल एक कार आई -10 व 08 अदद मोबाईल बरामद हुआ।
रिपोर्ट -: रईस अहमद