रामपुर(शहजादनगर)। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे, अभियान के अंतर्गत थाना शहजादनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर झुन्नैया पुल के साईड रोड पर खण्डर पडे़ मकान से 03 अभियुक्तगण,
अय्यूब हुसैन पुत्र मास्टर मतलूब निवासी मौ0 भब्बलपुरी कस्बा व थाना टांडा, आबिद हुसैन पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम बैरखेड़ा बिला कुदान थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद, गुलाम नवी पुत्र अबरार हुसैन निवासी ग्राम बैरखेड़ा बिला कुदान थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद को 09 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण बरामद गांजा को छोटी-छोटी पन्नियों में पैकिंग कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बरामद गांजा के बारे में पूछताछ करने पर बताया गया कि हम गांजा की छोटी-छोटी पुडिया बनाकर आस-पास के जनपद के लोगों को बेच देते थे।
- रिपोर्ट -:- गौरव जैन