कानपुर, 9 जनवरी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर भविष्य की तकनीकी जरूरतों को देखते हुए अपने एकेडमिक ढांचे में बड़े बदलाव करने जा रहा है। संस्थान के नए शैक्षणिक सत्र में तीन नए बीटेक कोर्सेज की शुरुआत हो सकती है। इसमें ‘बीटेक इन इंटेलिजेंस सिस्टम’ को आधिकारिक तौर पर हरी झंडी मिल चुकी है, जबकि दो अन्य कोर्सेज पर विशेषज्ञों की कमेटी विचार कर रही है।
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि नए साल में संस्थान केवल नए कोर्स ही नहीं, बल्कि पढ़ाने के तरीकों में भी क्रांतिकारी बदलाव की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि स्टूडेंट्स को क्या और कैसे पढ़ाया जाए ताकि वे वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार हों। इसके लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है।”
प्रो. अग्रवाल के अनुसार, कमेटी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा कर रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे संस्थान की सीनेट में रखा जाएगा और फिर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की अंतिम मुहर के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। ये बदलाव छात्रों को आधुनिक उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल प्रदान करने में मदद करेंगे।
