IIT Kanpur New B.Tech Courses: आईआईटी कानपुर में शुरू होंगे 3 नए बीटेक कोर्स, इंटेलिजेंस सिस्टम को मिली मंजूरी – NewsKranti

IIT Kanpur New B.Tech Courses: आईआईटी कानपुर में शुरू होंगे 3 नए बीटेक कोर्स, इंटेलिजेंस सिस्टम को मिली मंजूरी

आईआईटी कानपुर के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! संस्थान नए सत्र से तीन नए बीटेक प्रोग्राम्स और आधुनिक टीचिंग मॉड्यूल पेश करने की योजना बना रहा है।

admin
By
admin
1 Min Read
Highlights
  • आईआईटी कानपुर में 3 नए बीटेक कोर्स प्रस्तावित।
  • 'बीटेक इन इंटेलिजेंस सिस्टम' को मिली मंजूरी।
  • नया करिकुलम तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी गठित।
  • सीनेट और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में जल्द रखा जाएगा प्रस्ताव।
  • प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल (डायरेक्टर) ने शैक्षणिक सुधारों पर दिया जोर।

कानपुर, 9 जनवरी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर भविष्य की तकनीकी जरूरतों को देखते हुए अपने एकेडमिक ढांचे में बड़े बदलाव करने जा रहा है। संस्थान के नए शैक्षणिक सत्र में तीन नए बीटेक कोर्सेज की शुरुआत हो सकती है। इसमें ‘बीटेक इन इंटेलिजेंस सिस्टम’ को आधिकारिक तौर पर हरी झंडी मिल चुकी है, जबकि दो अन्य कोर्सेज पर विशेषज्ञों की कमेटी विचार कर रही है।

आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि नए साल में संस्थान केवल नए कोर्स ही नहीं, बल्कि पढ़ाने के तरीकों में भी क्रांतिकारी बदलाव की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि स्टूडेंट्स को क्या और कैसे पढ़ाया जाए ताकि वे वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार हों। इसके लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है।”

प्रो. अग्रवाल के अनुसार, कमेटी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा कर रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे संस्थान की सीनेट में रखा जाएगा और फिर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की अंतिम मुहर के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। ये बदलाव छात्रों को आधुनिक उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल प्रदान करने में मदद करेंगे।

- Advertisement -
Share This Article