Delhi ATM Fraud News:दिल्ली में ATM फ्रॉड का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हरियाणा के दो युवकों ने ATM मशीन की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर लोगों से ठगी की। आरोपियों ने ATM जैमिंग डिवाइस की मदद से कैश को मशीन में ही फंसा दिया और बाद में निकाल लिया।
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के किशनगढ़ थाना पुलिस ने इस ATM धोखाधड़ी मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी उन ATM बूथ को निशाना बनाते थे जहां सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं होता था।
जब कोई ग्राहक पैसे निकालने की कोशिश करता, तो खाते से राशि कट जाती थी लेकिन कैश बाहर नहीं आता था। ग्राहक तकनीकी खराबी समझकर चला जाता और बाद में आरोपी मौके पर लौटकर कैश निकाल लेते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी कट्टा, कारतूस, ATM जैमिंग डिवाइस, नकदी और वारदात में इस्तेमाल टूल्स बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इंटरनेट और स्थानीय संपर्कों से इस तरह की ठगी के तरीकों की जानकारी लेते थे।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस ATM फ्रॉड गिरोह ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
