विशाखापत्तनम |
विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को इस साल की पहली हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बोर्ड पर 215 रनों का विशाल स्कोर टांग दिया। जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रनों पर सिमट गई और मुकाबला 50 रनों से हार गई।
कीवी ओपनर्स का धमाका: सीफर्ट और कॉनवे की शतकीय साझेदारी
न्यूजीलैंड की शुरुआत किसी तूफान से कम नहीं थी। टिम सीफर्ट (62 रन, 36 गेंद) और डेवोन कॉनवे (44 रन, 23 गेंद) ने पहले विकेट के लिए महज 8.2 ओवर में 100 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी। सीफर्ट ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप्स (24) और अंत में डेरिल मिचेल (39* रन, 18 गेंद) की तेजतर्रार पारियों ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 के स्कोर तक पहुँचाया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
ढह गया भारत का टॉप ऑर्डर, सूर्या-अभिषेक रहे फ्लॉप
216 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मैच की पहली ही गेंद पर ‘गोल्डन डक’ का शिकार हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन (24) और रिंकू सिंह (39) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन मिचेल सैंटनर (3 विकेट) की फिरकी के सामने मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। एक समय भारत का स्कोर 82 रन पर 5 विकेट था।
शिवम दुबे का ‘पावर शो’: 15 गेंदों में इतिहास
जब हार तय लग रही थी, तब शिवम दुबे ने मैदान पर आकर तहलका मचा दिया। दुबे ने महज 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज पचासा है। उन्होंने अपनी 65 रनों की पारी (23 गेंद) में 7 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके जड़े। दुबे की बल्लेबाजी से एक समय वाइजैग का स्टेडियम झूम उठा और उम्मीदें जाग गईं, लेकिन 15वें ओवर में उनके दुर्भाग्यपूर्ण रन-आउट ने भारत की बची-खुची उम्मीदें भी खत्म कर दीं।
सीरीज का हाल
भले ही भारत यह मैच 50 रनों से हार गया हो, लेकिन पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया अभी भी 3-1 से आगे है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
