कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस जघन्य अपराध का मुख्य आरोपी दरोगा अमित मौर्य फिलहाल फरार है। ताजा अपडेट के मुताबिक, पुलिस को दरोगा की लोकेशन प्रयागराज में मिली है, जिसके बाद पुलिस की दो विशेष टीमें प्रयागराज और वाराणसी के लिए रवाना कर दी गई हैं।
क्राइम ब्रांच की लखनऊ में दबिश इससे पहले बुधवार और गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने आरोपी की तलाश में लखनऊ के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस के पहुंचने से कुछ समय पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने स्पष्ट किया है कि आरोपी चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
भाई की आपबीती: ‘पैसे नहीं, मुझे बहन की इज्जत और इंसाफ चाहिए’ पीड़िता के भाई ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि घटना की रात जब वह अपनी बहन को ढूंढ रहा था, तब उसने रेलवे लाइन के पास एक काली स्कॉर्पियो देखी थी। उस गाड़ी में पुलिस की टोपी और डंडा रखा था। वहीं पास में यू-ट्यूबर शिवबरन भी मौजूद था। भाई ने आरोप लगाया कि अब उसे केस रफा-दफा करने के लिए रुपयों का लालच दिया जा रहा है और धमकियां मिल रही हैं।
क्या है पूरा मामला? बीते सोमवार रात करीब 10 बजे 14 वर्षीय किशोरी घर से बाहर निकली थी, तभी काली कार सवार दरोगा अमित मौर्य और शिवबरन यादव ने उसे अगवा कर लिया। रेलवे लाइन के किनारे ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसे बदहवास हालत में घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने यू-ट्यूबर शिवबरन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वर्दीधारी आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर है।
