ईरान द्वारा 1 अक्टूबर को इज़राइल पर दागे गये 200 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलों का बदला आज इज़राइल ने ईरान पर एयरस्ट्राइक कर ले लिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायल ने शनिवार को सुबह-सुबह तेहरान पर 100 से भी ज्यादा फाइटर जेट्स से हमला कर दिया। इस अटैक में इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
इज़राइल के इस हमले में ईरान के एयर डिफेंस स्स्टिम की नाकामी पूरी दुनिया के सामने आ गई है। इजरायल के इस हमले के वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि इजरायल की ओर से दागे गए रॉकेट तेहरान में गिर रहे हैं। वहीं ईरान ने कुछ मिसाइलों को रोकने का भी प्रयास किया लेकिन ज्यादातर मामले में फेल हो गया। ईरानी मीडिया के मुताबिक तेहरान में सेना के बेस के पास ही दो बार तेज हमले किए गए। ईरान पर किये हमले में IRGC के बेस कैंप की बिल्डिंग पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई है।
इजरायल ने कहा कि तेहरान की तरफ से होने वाले हमलों का जवाब देना हमारा कर्तव्य और अधिकार दोनों हैं। इजरायल की सेना ने कहा, महीने भर से चल रहे ईरानी हमले का जवाब दिया गया है और ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। वहीं अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि इस हमले में किसी परमाणु केंद्र को निशाना नहीं बनाया गया है।
ईरान ने भी इस हमले से नुकसान की बात स्वीकार की है। ईरान ने तेहरान स्थित सैन्य ठिकानों पर हमलों की बात स्वीकार की है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से ईरान ने अपना पूरा एयरस्पेस बंद कर दिया है। इज़राइन ने ईरान के साथ ही सीरिया में भी कई सैन्य ठिकानों पर हमले किये है।