ISRO LVM3 Launch News:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर अंतरिक्ष जगत में भारत की ताकत का लोहा मनवाया है। बुधवार सुबह 8:54 बजे श्रीहरिकोटा से ISRO के सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3 (बाहुबली) ने अमेरिका के अगली पीढ़ी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 (BlueBird Block-2) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
यह LVM3 की छठी ऑपरेशनल उड़ान (LVM3-M6) थी, जिसमें अब तक का सबसे भारी 6,100 किलोग्राम पेलोड लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित किया गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड CMS-03 के नाम था।
बिना टावर 4G-5G कनेक्टिविटी
ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना मोबाइल टावर या अतिरिक्त एंटीना के सीधे स्मार्टफोन पर 4G और 5G नेटवर्क उपलब्ध कराएगा। यह तकनीक हिमालय, समुद्र, रेगिस्तान और हवाई यात्रा के दौरान भी निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी।
आपदा प्रबंधन में गेम चेंजर
भूकंप, बाढ़, तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं में जब जमीनी नेटवर्क ठप हो जाता है, तब यह सैटेलाइट आपातकालीन संचार प्रणाली की रीढ़ साबित होगा।
बड़ा अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल मिशन
यह मिशन अमेरिका की कंपनी AST Space Mobile के साथ हुए कमर्शियल समझौते का हिस्सा है, जिसे ISRO की कमर्शियल शाखा New Space India Limited (NSIL) ने संचालित किया। कंपनी का दावा है कि इस नेटवर्क से दुनिया भर के करीब 6 अरब मोबाइल यूजर्स को सीधा लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर ISRO को बधाई देते हुए कहा कि यह मिशन भारत की भारी पेलोड क्षमता, आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक वाणिज्यिक लॉन्च बाजार में बढ़ती भूमिका का प्रतीक है।
