पुलिस प्रशासन के सख्त पहरे में गूढेश्वर अखंड धाम में हुआ जलाभिषेक

फतेहपुर :- जनपद के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल चांदपुर में स्थित गूढेश्वर अखंड धाम में आज श्रावण मास की  द्वितीय सोमवार में  दर्शन के लिए भक्तों का जुनून उमड़ पड़ा| दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर प्रांगण में जलाभिषेक भी किया|

मंदिर प्रांगण की समिति ने सामाजिक दूरी के निर्देशों से सभी भक्तजनों को अवगत कराया और सरकार के इस आदेश का पालन करने का निवेदन किया| प्रमुख सचिव अमित पांडे ने बताया कि समिति द्वारा जारी किए गए सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करने में सभी भक्तगण पूरा सहयोग कर रहे हैं|

मंदिर प्रांगण में भक्तों के आवागमन की सूचना चांदपुर थाना अध्यक्ष केशव वर्मा को मिली| थाना प्रभारी ने अपने सभी सहयोगी दल बल के साथ मंदिर प्रांगण की चौकशी एवं सुरक्षा पूरे दिन रखी| प्रांगण के अंदर एक एक लोगों को दर्शन करा कर निकास द्वार से बाहर किया गया|

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...